एग्रो बिहार मेले में शामिल होंगे जिले के 400 किसान



रोहतास। पटना के गांधी मैदान में आयोजित एग्रो बिहार राष्ट्रीय कृषि यंत्र प्रदर्शनी सह किसान मेला में भाग लेने के लिए गुरुवार को आत्मा के तत्वावधान में जिले के 400 किसानों को रवाना किया गया। आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ. विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि किसानों को 14 से 17 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में किसानों को भेजने के लिए विभाग द्वारा प्रति दो प्रखंड पर एक बस की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक बस में दो-दो प्रखंड के 20-20 किसान राष्ट्रीय स्तर के मेले में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं। किसानों को लाने व ले जाने की जिम्मेवारी 21 पदाधिकारियों को दी गई है, जिनमें विभाग के एटीएम व बीटीएम शामिल हैं।
आंगनबाड़ी की तकनीकी समस्याओं को सुलझाएगा हेल्प डेस्क यह भी पढ़ें
निदेशक ने बताया कि सासाराम, नोखा शिवसागर व चेनारी प्रखंड के किसानों के लिए सासाराम, करगहर व कोचस के किसानों के लिए करगहर, दिनारा व दावथ के किसानों के लिए दिनारा, बिक्रमगंज व सूर्यपुरा के लिए सूर्यपुरा, नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के लिए रोहतास, तिलौथू व डेहरी के किसानों के लिए तिलौथू, अकोढ़ीगोला व राजपुर के लिए अकोढ़ीगोला, नासरीगंज व काराकाट के नासरीगंज तथा संझौली व किसान पाठशाला के किसानों के लिए संझौली में बस की व्यवस्था की गई थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार