जमुई। शहर के वीआइपी कॉलोनी स्थिति जमुई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आवास में घुसकर हमलावरों ने गुरुवार की शाम गोलीबारी की। गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना को अंजाम देकर फरार होने से पहले हमलावरों ने हत्या की सुपारी मिलने की धमकी देते हुए पांच लाख रंगदारी की माग करते गए।
गोलीबारी की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच खोखा बरामद कर छानबीन शुरू कर दी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा वीआइपी कॉलोनी में प्रो. सुनील कुमार के मकान स्थित आवास के भीतर गुरुवार की शाम बैठे थे। उनके साथ नगर परिषद के एक कर्मी के अलावा पूर्व वार्ड पार्षद अरविंद कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह भी मौजूद थे। इसी बीच तीन की संख्या में आए हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ तीन फायर कर दी। साथ ही पाच लाख रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। सरेआम पॉश इलाके में गोली फायरिंग की घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। घटना के दौरान नप अधिकारी प्रधान सहायक त्रिपुरारी ठाकुर एवं पूर्व वार्ड पार्षद गब्बर सिंह का मोबाइल भी छीन ले गए। इसके पहले नप अधिकारी ने नकाबपोश अपराधियों का मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश की थी। घटना को लेकर नप अधिकारी केस दर्ज कराने के लिए विमर्श करने जिला अधिकारी आवास चले गए हैं।
पैरोल में आए युवक की तलाश में पहुंची गुजरात पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस