मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसमें 10 संकुल के तहत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट और मॉडल का प्रदर्शन किया। जिसमें विज्ञान प्रसार, प्रकृति, मानव जीवन और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को प्रयोगात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्दू मध्य विद्यालय मझौल को जल जीवन हरियाली प्रोजेक्ट के लिए प्रथम पुरस्कार, आपातकालीन स्थिति में अलार्म सिस्टम के लिए मध्य विद्यालय नवहट्टा को द्वितीय पुरस्कार एवं विटामिन चार्ट के लिए मध्य विद्यालय औरिया रमौती को तृतीय पुरस्कार प्रमुख समीम अख्तर उर्फ पप्पू, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, बीआरपी आलोक कुमार वर्मा, लेखापाल कृष्ण करूणाकर, प्रधानाध्यापक सत्यम कुमार सिंह, सज्जन चौधरी आदि ने दिया। प्रमुख ने इस मौके पर कहा कि बच्चों को टीएलएम के जरिए अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के क्षमता का भी विकास होता है ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार