सहरसा। लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात बैजनाथपुर पुलिस खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। मालूम हो कि जिला परिषद की जमीन पर बने बस स्टैंड शेड के नीचे संचालित पुलिस शिविर काफी जर्जर हो चुका है। बारिश के मौसम में चदरे की छत से पानी टपकता रहता है। जिस कारण पुलिस जवान को विश्राम करना भी मुश्किल हो जाता है। दर्जनों पुलिस जवान कोशी प्रोजेक्ट कॉलोनी में रहकर ड्यूटी करते हैं। बैजनाथपुर पुलिस शिविर में तैनात जवानों ने बताया कि बारिश के मौसम में कमरे में भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है। बाल्टी और थाली से पानी को निकालना पड़ता है। बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के विधायक फंड से दो कमरे का भवन बनाया गया था। जिसमें कार्यालय सबंधित कार्य किया जाता है। शेड के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।
मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस