संवाद सूत्र, हेमजापुर (मुंगेर) : चार सालों से अर्द्धनिर्मित हेमजापुर का मनरेगा भवन जल्द पूर्ण होनेवाला है। इसकी अधिकारिक पुष्टि बुधवार को स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात धरहरा के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार ने की। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बुधवार को हेमजापुर स्थित अर्द्धनिर्मित मनरेगा भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान हेमजापुर में इंदूभूषण प्रसाद सिंह के आवास पर अधिकारियों ने मनरेगा भवन निर्माण कराने को लेकर गांव के समाजसेवियों और प्रबुद्ध ग्रामीणों के साथ चर्चा की। हेमजापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए कहा कि मनरेगा भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने से पंचायत के मजदूरों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी फायदा होगा। मनरेगा भवन को सभी सुविधाओं से लैश किया जाएगा। यहां बता दें कि पूर्व में लगभग 11 लाख की राशि से उक्त मनरेगा भवन का निर्माण कराया जाना था, लेकिन कतिपय कारणवश इसके निर्माण में विलंब हो गया। विलंब की स्थिति को देखते हुए सदर एसडीओ खगेशचंद्र झा ने मनरेगा के सहायक अभियंता अवध किशोर यादव, व धरहरा के कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार को स्थलीय निरीक्षण कर काम शुरू कराने के आदेश दिए थे। भवन में कमरे के अलावा मिटिग हॉल, किचेन शेड, एक शौचालय व पानी की भी व्यवस्था मौजूद रहेगी। निरीक्षण के दौरान जेई रणवीर कुमार, पीटीए अशोक कुमार चौहान, पंचायत रोजगार सेवक प्रभांशु कुमार निराला सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
इरमी के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होंगे रेलवे के डीजी और जीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस