बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत गांव में रमेश पासवान के आवासीय परिसर में बने माता वैष्णो देवी मंदिर से सोने के बने बाबा भोलेनाथ की मूर्ति समेत एक लाखों रुपये मूल्य के भगवान के जेवरात की चोरी मंगलवार की देर रात हो गई। एक माह में इस गांव के देवस्थान से दूसरी बार हुई भगवान के गहने एवं मूर्ति की चोरी से स्थानीय भक्तों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। छौड़ाही थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मंदिर के केयर टेकर सह पुजारी राम प्रकाश भगत ने बताया कि वह विगत 17 वर्षों से मंदिर की देखरेख एवं पूजा पाठ करते हैं। रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी व बाबा भोले नाथ के दर्शन को आते हैं। नित्य दिन की भांति मंगलवार की रात नौ बजे मंदिर का सभी गेट अच्छी तरह से बंद कर विश्राम में चले गए थे। मध्य रात्रि 12 बजे के लगभग चोरों ने सर्वप्रथम मां वैष्णो देवी के मंदिर का शीशे का गेट तोड़कर भीतर प्रवेश कर माता वैष्णो देवी के सिर से मुकुट, हाथ से कंगन, नाक से नथिया, कान से बाली, पैर से पाजेब आदि लगभग 25 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ली। चोरों ने कीमती अष्ट धातु से बने माता वैष्णो देवी की मूर्ति को भी उखाड़ना चाहा, लेकिन मजबूत होने के कारण चोर इसमें सफल नहीं हो सके। इसी परिसर में बाबा भोलेनाथ का भी मंदिर है। पुजारी ने बताया कि यहां बाबा भोलेनाथ सोने के बने हुए हैं, वह सोने के झूले पर विराजमान थे। चोरों ने झूला समेत भगवान की मूर्ति चोरी कर ली। चोरी हुए सभी जेवरात की कीमत लगभग छह लाख एवं मूर्ति की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। उठापटक में अगल-बगल के लोगों की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाया। तब तीन चोर सारा समान लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। ग्रामीणों ने घटना की सूचना छौड़ाही पुलिस को दी।
कायाकल्प टीम ने सदर अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा यह भी पढ़ें
सनद रहे कि एक माह पहले इसी गांव के ब्रह्म स्थान से चढ़ावा के सोने चांदी के जेवरात, अष्टधातु की मूर्ति आदि लाखों रुपये के सामान की चोरी चोरों ने कर ली थी। जिसका उछ्वेदन पुलिस अब तक नहीं कर सकी है। एक माह के अंदर देवस्थान से दूसरी बात चोरी की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष विद्या प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मंदिर पहुंच घटना में संलिप्त चोरों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस