बेगूसराय : सदर अस्पताल की ग्रेडिग को लेकर कायाकल्प की टीम बुधवार को बेगूसराय पहुंची। इस क्रम में टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर यहां मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। कायाकल्प की इस टीम में डॉ. बालकृष्ण मिश्रा, डॉ. मदन लाल गुप्ता एवं डॉ राकेश कुमार शामिल हैं। टीम सरकार के विभिन्न सूचकांकों के अनुसार यहां मिल रही सुविधाओं का भौतिक एवं कागजी गहन आकलन कर प्रत्येक मानक के अनुसार अंक प्रदान करेगी। टीम अपने दो दिवसीय जांच पड़ताल के पश्चात स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक को अपना प्रतिवेदन सौंपेगी। इस संबंध में पूछने पर सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा एवं सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया जांच पड़ताल के पश्चात सदर अस्पताल की ग्रेडिग के लिए प्रतिवेदन सौंपेंगे। बीते वर्ष कायाकल्प की टीम ने बेगूसराय के सदर अस्पताल को 95.5 प्रतिशत अंक प्रदान किया था। जिसके परिणाम स्वरूप सदर अस्पताल को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसके लिए विभाग के द्वारा सम्मान भी प्राप्त हुआ था। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम सिंह, डॉ. गोपाल मिश्रा, डॉ. रामप्रवेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ राजू, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. एके सिंह, डॉ. बीके शर्मा, डीपीएम शैलेश चन्द्र, सदर अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार, यक्ष्मा के वरीय उपचार पर्यवेक्षक कामरान इकवाल, सहित अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे।
गरीबों की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता : निखिल धनराज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस