आरा : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ बैठक में मई तक कार्य पूरा करने का अल्टिमेटम जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दिया है। उन्होंने पुल एवं सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आरा फोरलेन का कार्य बरसात के पूर्व 30 मई तक पूरा करने तथा इसे कायमनगर बाईपास में जोड़ देने का निर्देश दिया। बताया गया कि सकड्डी से कोईलवर फोरलेन का काम चल रहा है। सकड्डी से कायमनगर की तरफ भी 30 अप्रैल तक पीएनसी को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। नव निर्मित कोईलवर पुल का एक लेन अप्रैल तक चालू करने का निर्देश दिया। 54 संरचना का 3 जी की स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पटना को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे स्वीकृत कर भू अर्जन कार्यालय को भेजने का निर्देश प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने रैयतों से अधिग्रहण की गई भूमि एवं भुगतान की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा कर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस