जहानाबाद । प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार पासवान ने बुधवार को बदहर स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शिक्षिका सुलांचना कुमारी को गायब पाया। बीडीओ ने जब बच्चों के लिए बनाए जा रहे एमडीएम की जांच की तो ढेर सारी विसंगतियां पाई। कहा कि मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं हो रहा था। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति के अनुसार राशन की मात्रा कम पाई गई। एमडीएम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस