मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट के फाइनल में गंगौरा ने गोलमा को हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोलमा की टीम 147 रन पर आउट हो गई। इसमें आजम ने 19, गोलू ने 46, अमन साह ने सात, मुकेश थापा ने चार, जावेद ने चार, माइकल थापा ने 25, इस्तिकार ने सात, निशांत ने छह, रमीज रजा ने 16 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में गंगौरा की ओर से आशीष राय ने पांच, सन्नी पटवे एवं आशीष सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में खेलने उतरी गंगौरा की टीम ने पिटू के 29, मुकेश भारती के आठ, अमित के 15, सुशांत के पांच, छोटू के 46 रनों के दम पर तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में शानदार का खेल का प्रदर्शन करने वाले गंगौरा के आशीष राय को पूर्व जिप उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रफी देकर सम्मानित किया। इससे पहले मैच का शुभारंभ युवा जदयू के प्रदेश संगठन सचिव नवीन मेहता ने किया। पूर्व जिप उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ऊर्फ मोनू झा ने ने कहा कि खेल के आयोजन समाज में भाईचार बढ़ता है। उन्होंने इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन को सराहनीय बताया। मौके पर नीलेश भारद्वाज, प्रीतम मंडल, शंकर मेहता, गोपाल कृष्ण रॉय, सुमन सिंह, निरंजन रॉय, बमबम रॉय, राकेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
सेविका-सहायिका बहाली को लेकर तिथि जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस