- ग्रामीणों ने एक उचक्के को दबोचकर कर किया पुलिस के हवाले
संवाद सूत्र कोचाधामन(किशनगंज) : कोचाधामन प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी बाजार में मंगलवार की शाम एक महिला से बाइक सवार दो उचक्कों ने रुपये से भरा थैली लेकर भाग निकला। पीड़िता के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने भागने के क्रम में एक उचक्के को पकड़ कर कोचाधामन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के नेपला टोला सतभीट्टा निवासी अनीसा बेगम पति मु नाजिम बंधन बैंक कन्हैयाबाड़ी से ऋण का 75 हजार रुपये लेकर घर जा रही थीं। इसी दौरान कन्हैयाबाड़ी शर्मा टोली के निकट बाइक सवार दो उचक्कों ने रुपये भरा थैल झपट कर भाग निकला। भागने के क्रम में लोगों ने एक उच्चके को धर दबोचा। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छिनतई मामले में धराया युवक सुबोध कुमार सिलीगुड़ी का रहने वाला है, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।
राशन कार्ड से आधार सीडिग कार्य जल्द पूर्ण करें : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस