दो करोड 22 लाख की लागत से तीन प्रखंडों में बनेगा पशु चिकित्सालय

- हवेली खड़गपुर, टेटिया बंबर और तारापुर में बनेगा पशु चिकित्सालय

हैदर अली, संवाद सूत्र, मुंगेर : जिला के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है। अब बीमार पशुओं के इलाज के लिए जिला के तीन प्रखंडों में पशु चिकित्सालय बनेंगे। राज्य सरकार ने तीन प्रखंडों में पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी है। बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड के जेई अशोक कुमार ने कहा कि दो करोड़ 22 लाख की लागत से तीन प्रखंडों में पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। एक प्रखंड के लिए 74 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। पशु चिकित्सालय में सभी प्रकार के पशुओं के इलाज की सुविधा होगी। चिकित्सालय में दो चिकित्सक, दो कंपाउंडर एवं बीमार पशुओं के लिए निश्शुल्क दवा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पशु चिकित्सालय के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। कुछ ही दिनों में भवन निर्माण का काम शुरू होगा।
जीवन सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए परेशान हो रहे हैं पेंशनधारी यह भी पढ़ें
-------------
यहां तैयार होंगे पशु चिकित्सालय
जिला में तीन स्थानों पर पशु चिकित्सालय बनेगा। हवेली खड़गपुर के श्यामपुर में, तारापुर के मोहम्मदपुर गांव में और टेटिया बंबर के मिल्की गांव में चिकित्सालय का निर्माण होगा। चिकित्सालय में बीमार पशु को इलाज कराने आए पशु पालकों के बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ आदि लगाए जाएंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार