संता पहली बार अकेला हेलीकॉप्टर उडाना सीख रहा था !

संता:- आज बैक मे बड़ी बेइज़्ज़ती हो गयी। खाता खुलवाने गया था ।

बंता:- क्यों ।
संता:- उन लोगो ने फामॅ भरा और कहा दो लोगो के नाम बताओ। जिनको बैक अछी तरह जानता हो। . मैने विजय मालया और नीरव मोदी का नाम बता दिया।
बंता:- फिर किया हुआ।
संता:- सालो ने फामॅ फाड दिया और मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया।           
=========================
संता पहली बार अकेला हेलीकॉप्टर उडाना सीख रहा था! पांच सौ फुट की ऊचाई पर उडते - उडते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा!!
प्रशिक्षक ने पूछा -क्या हुआ ?
जवाब मिला - कुछ नही, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी, सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे!!               
=========================
एक सलाम दुल्हन की उन काकी और भाभियों को
जो दुल्हन की करतूतें जानते हुये भी विदाई के समय दुल्हे को कहती है,
लड़की बहुत सीधी है, इससे कोई गलती हो जाये तो माफ कर देना इसे!!               
=========================
संता:- अगर मुझे लाटरी‬ लगी तो तुम क्या करोगी..?
पत्नी:- आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाउंगी.
मैं भी खुश और आप भी खुश
संता:- बीस रुपये‬ की लगी है ये ले दस और निकल ले..!!                
=========================
एक औरत अपने बच्चे को फ्लाइट के टॉयलेट में बैठा कर बोली-
बेटा, तुम करों मैं पाँच मिनिट में आयी
बच्चा एक मिनिट में ही बाहर निकल गया
और दूसरी दिशा में चला गया ।
उसके तुरंत बाद चप्पू टॉयलेट में घूस गया ।
पाँच मिनिट बाद औरत आयी और दरवाजा खटखटाते हुए बोली -
हो गया हो तो धो दूँ
चप्पू- ओ तेरी. इसे कहते है सर्विस.                              
=========================

अन्य समाचार