मधुबनी। बासोपट्टी प्रखंड के 14 नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति रद कर दी गई है। वहीं इन शिक्षकों से वेतनमान के रूप में ली गई अधिक राशि की भी वसूली की जाएगी। इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रखंड के 14 नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति बेसिक से स्नातक वेतनमान में कर दी गई थी। मगर, यह नियम के अनुकूल नहीं थी। इसे देखते हुए इसे रद किया जाता है।
जारी आदेश में बीडीओ ने कहा कि नियोजित शिक्षकों ने बेसिक से स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति की सूचना दी थी। जबकि जिस तिथि से इस आदेश के जारी होने की बात कही गई उस दिन कोई ऐसा पत्र निर्गत नहीं हुआ था। यह प्रोन्नति प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव द्वारा जारी पत्र के आधार पर दे दी गई। मगर, यह नियम के विरुद्ध दी गई। सभी को एक सप्ताह में ली गई अधिक वेतनमान की राशि जमा करने को कहा गया है।
नागालैंड से जारी आर्म्स लाइसेंस फिर जांच के घेरे में यह भी पढ़ें
इनकी प्रोन्नति की गई रद
सुभद्रा कुमार चौहान (मवि सेलीबेली), शंभू नाथ सिंह (मवि चचराहा), चंद्रशेखर चौधरी (मवि भैयापट्टी), राम सरोवर भारती (मवि सिराही), तेज नारायण यादव (मवि घोरबंकी), कुमारी रानी (मवि गौसनगर), यादव राजकुमार लक्ष्मण (मवि पंचरत्न), राजेश कुमार (उमवि नवटोल घोरबंकी), राम नाथ शर्मा (मवि मेहतरपट्टी), सतीश चंद्र प्रसाद (मवि मेहतरपट्टी), रजनी कुमारी (मवि मेहतरपट्टी), सुशील कुमार मंडल (मवि चिताही), रेखा भारती (मवि चिताही), महेश्वर साह (मवि चिताही)।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस