आरा/उदवंतनगर। भोजपुर के उदवंतनगर थाना के तेतरिया मोड़ के समीप से ट्रैक्टर पर लदे 98 बोरा अनाज को जब्त किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। एमओ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में डीलर एवं व्यापारी समेत चार को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने व्यापारी रितेश कुमार व ट्रैक्टर चालक पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती दल ने तेतरियां के समीप से ट्रैक्टर पर लदा पीडीएस का अनाज को जब्त किया था। रात में कालाबाजारी की नीयत से ले जाया जा रहा था। अनाज व्यापारी व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।इसके बाद इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी गई। एसडीओ कार्यालय से अनाज के जांचोपरांत ट्रैक्टर के चालक सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव निवासी राम लाल पंडित का पुत्र गाड़ी चालक पंकज कुमार, पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी मिथलेश मिश्रा उर्फ माला बाबा, धोबहां गांव निवासी अनाज व्यापारी जवाहर साह का पुत्र रीतेश कुमार तथा पवार पंचायत के एकौनी गांव निवासी डीलर जितेन्द्र सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप है।
लापरवाही के आरोप में ट्रैफिक प्रभारी निलंबित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस