अवैध रेलवे टिकट को लेकर छापेमारी, दो गिरफ्तार

जागरण टीम, लखीसराय/सूर्यगढ़ा : आरपीएफ ने मंगलवार को जिले के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अपनी आइडी से रेलवे का अवैध टिकट बनाते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कंप्यूटर संचालक के पास से दस अवैध टिकट, लैपटॉप, प्रिटर आदि भी जब्त किया गया है। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थानीय नया बाजार में छापामारी कर पांच अवैध रेलवे टिकट, लैपटॉप, प्रिटर आदि के साथ नया बाजार निवासी स्व. सीताराम डालमिया के पुत्र दीपक डालमिया को गिरफ्तार किया गया है। जबकि जमालपुर आरपीएफ ने सूर्यगढ़ा बाजार स्थित सुरभि कंप्यूटर सेंटर में छापामारी कर अवैध टिकट बनाते कम्प्यूटर संचालक मृत्युंजय कुमार उर्फ मंटू कुमार को गिरफ्तार किया है। जमालपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि कम्प्यूटर संचालक अपनी आइडी से अवैध तरीके से सेटिग कर रेलवे टिकट बना रहा था। छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चार-पांच रेलवे का अवैध टिकट, लैपटॉप, प्रिटर आदि भी जब्त किया गया है।

फसल सहायता योजना में पंचायत प्रतिनिधियों का लें सहयोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार