विभिन्न मुद्दों को लेकर आहूत पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव मे स्थगित कर दी गई ।अगली बैठक 18 फरवरी को बुलाई गई है।पंचायत समिति के कार्यपालक सचिव सह बीडीओ मोहम्मद असलम ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक मे 9 पंचायत समिति सदस्य एवं 6 मुखिया उपस्थित थे।इसके अलावा एक जिला पार्षद के अलावा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बीडीओ ने बताया कि कोरम पुरा करने के लिए आधे से एक अधिक होनी चाहिए ।अगली बैठक मे 20 प्रतिशत सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रमुख की कुर्सी पर बैठी गुडि़या देवी की यह पहली बैठक थी। विरोधी पक्ष के पंचायत समिति सदस्य स्थानीय बाजार मे अलग बैठक कर सदन की बैठक मे जाने से इंकार किया। पूर्व मुखिया दामोदरनाथ सिंह ने विरोधी पक्ष के सदस्यों की अनुपस्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुड़िया को हाईकोर्ट एवं जनता ने प्रमुख की कुर्सी पर बैठाया है। जान बुझकर जो सदस्य बैठक मे उपस्थित नही हुए वे हाईकोर्ट के आदेश का अवमानना कर रहे है। इससे जनता के विकास का अवरोध हो रहा है। मौके पर जिला पार्षद शकील अहमद, सांसद प्रतिनिधि अवध बिहारी राय, राजेश कुमार राय उर्फ मुना राय, बीडीसी ज्योति देवी, मालती देवी, धर्मशीला देवी, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, कुंजन कुमार, सुनील चौबे, विकास पाण्डेय, मुखिया अरविद कुमार सिंह, हीरालाल साह, प्रमिला देवी, रीता देवी, साजिदा बेगम, शीला देवी उपस्थित थे। बैठक मे किसी भी विभाग के कोई अधिकारी उपस्थित नही थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस