फसल सहायता योजना में पंचायत प्रतिनिधियों का लें सहयोग

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : मंगलवार को ई-किसान भवन स्थित सभागार में बीसीओ सह बीएओ राजेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड कृषि कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी कषि समन्वयक व किसान सलाहकारों से कहा कि प्रधानमंत्री फसल सहायता योजना का कार्य किसानों के खेतों में जाकर किए जाने के लिए संबंधित पंचायत व वार्ड सदस्यों, पैक्स अध्यक्ष व समिति सदस्यों का सहयोग लेकर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। जिससे कि किसानों को कृषि विभाग के प्रति शिकायत न हो। कृषि सहायता कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बैठक में कृषि यंत्र की खरीदारी को लेकर किसानों को जागरूक करने एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को प्रेरित करने की बात कही है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन में तत्कालीन रसीद, एलपीसी लगाना अनिवार्य होगा। बैठक में मिट्टी की जांच के लिए मिट्टी को प्रयोगशाला में जल्द जमा करने का निर्देश दिया है। बैठक में कृषि सहायता योजना के लिए किसानों के खेतों पर की जा रही फोटोग्राफी के वक्त आवेदक को स्वयं खेतों पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। फसल बीमा सहायता फोटोग्राफी के दौरान आवेदक के स्वजन भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, कृषि समन्वयक रंजीत कुमार, रामप्रवेश सिंह, प्रवेश कुमार, कृष्ण किशोर कुमार, किसान सलाहकार, संजय कुमार दास, रामप्रिय कुमार, सुरेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार