संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तारापुर नगर इकाई ने आरएस कॉलेज तारापुर के प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार ठाकुर पर विद्यार्थी व छात्र नेताओं से बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति से की है। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि समय रहते आरएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पद से नहीं हटाया गया, तो छात्रहित को ध्यान में रखते हुए अभाविप 17 फरवरी से मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रांगण में आमरण अनशन करने को बाध्य होगा।
अभाविप के जिला संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि डॉ. अजीत कुमार ठाकुर ने जब से प्रभारी प्राचार्य का पद संभाला है, तब से कॉलेज का बुरा हाल है। प्राचार्य में ना तो कॉलेज संभालने की कोई काबिलियत है और ना ही शिक्षित कर्मचारियों से कोई समन्वय ही है और ना ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में खुद सक्षम हैं। भ्रष्टाचार व घूसखोरी बढ़ी है। पूर्व नगर मंत्री करुण शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते कहा कि अब तो कॉलेज प्रधान की हद ही हो गई जब उनकी चोरी पकड़ी जाती है। तब छात्र नेताओं को फोन करके सेटलमेंट करने का प्रस्ताव देते हैं। इसका पुख्ता प्रमाण हम लोगों के पास है। वहीं, प्रभारी प्राचार्य डॉ ठाकुर ने समस्त आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेकसूर बताया।
तकनीकी पेंच के चलते आयुष्मान कार्ड बनवाने में नहीं आ रही तेजी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस