नगर परिषद के स्टैंडिग कमिटी सदस्य एवं वार्ड संख्या तीन के वार्ड पार्षद तारिक अनवर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। रुखसाना परवीन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में तारिक अनवर के अलावे वार्ड संख्या चार बारादरी मोहल्ला निवासी सबरा खातून को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि आरोपित ने उसके घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के कुछ देर के बाद फिर से कुछ लोगों के साथ आकर सीढ़ी को भी तोड़ दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।
मारपीट में महिला घायल, प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
दूसरी ओर, तारिक अनवर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। नगर परिषद की जमीन में महिला द्वारा सीढ़ी बनाया गया था। इस पर नगर परिषद द्वारा नोटिस भी दी गई है। स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था। वे मामले का पता लगाने पहुंचे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस