बेगूसराय। आगामी 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए शिक्षा विभाग वीक्षकों की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है। प्रारंभिक शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के एलान के बाद से ही विभाग काफी सजगता से मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त बनाने की तैयारी कर रहा है। विगत सात फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीईओ से हड़ताल पर जाने वाले और हड़ताल पर नहीं जाने वाले शिक्षकों की अलग-अलग सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। नौ फरवरी तक यह सूची विभाग को उपलब्ध कराई जानी थी। परंतु, 11 फरवरी तक प्रखंडों से यह सूची जिला को नहीं मिली है।
घर-घर पहुंची कचरा उठाने वाली गाड़ी, गंदगी से मिली निजात यह भी पढ़ें
डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा संचालन में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। हड़ताली शिक्षक प्रारंभिक और गैर नियमित हैं। हमारे पास करीब बारह सौ माध्यमिक शिक्षक हैं जो हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा ढ़ाई हजार से अधिक नियमित शिक्षक हैं, वह भी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा करीब एक हजार टोला सेवक और तालीमी मरकज के शिक्षक हैं, वह भी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं, तो फिर दिक्कत किस बात की है। हम अपनी तैयारी में लगे हुए हैं, हड़ताली शिक्षकों से परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। डीईओ ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने पर फोकस किया जा रहा है। गार्ड से लेकर गार्डिंग करने वाले वीक्षक तक और परीक्षार्थियों के आने से लेकर उसके परीक्षा देने तक की व्यवस्थाएं साफ-सुथरी रहें, बस इसी कोशिश में लगे हैं। बताते चलें कि शिक्षा स्वयंसेवक, टोला सेवक या तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों को आज तक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया गया है। परंतु, शिक्षकों की हड़ताल के कारण विभाग उनकी ड्यूटी लगाने पर भी विचार करने को विवश हो गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस