संवाद सूत्र., चानन (लखीसराय) : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से चानन प्रखंड मनरेगा कार्यालय में चल रहे सात दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के समापन के उपरांत सीओ सदानंद प्रसाद वर्णवाल ने सभी 30 प्रशिक्षित राज मिस्त्री को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज मिस्त्री प्रशिक्षण के प्रशिक्षक शिवम शर्मा, सुनील कुमार व मास्टर ट्रेनर मुस्लिम अंसारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राज मिस्त्री को भूकंपरोधी मकान बनाने में छड़ मोड़ने, छड़ काटने, ईंट जोड़ने, चुड़ी बनाने, झुमका बनाने, ईंट पॉकेट बनाने और एक छड़ देकर पीलर बनाने, कवर ब्लॉक बनाने आदि की जानकारी दी।
गैर संचारी रोग का समुदाय आधारित आंकलन टेबलेट पर करें अपलोड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस