कैंपस : बीएचयू में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अब छपरा में भी

ग्राफिक्स :

-स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए 29 तक होगा ऑनलाइन आवेदन
जागरण संवाददाता, छपरा : काशी हिदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अब छपरा में भी होगी। बीएचयू के स्नातक व पीजी कोर्स में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 फरवरी तक निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा अप्रैल से जून के बीच देश के विभिन्न राज्यों के चयनित शहरो में होगी।
बीएचयू के परीक्षा नियंत्रण विभाग ने सारण जिले से पिछले तीन वर्षो से नामांकन के लिए अधिक संख्या में आवेदन आने एवं प्रवेश परीक्षा में छात्रों की सफलता को देखते हुए छपरा को अपना प्रमुख यूईटी (अंडरग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा केंद्र घोषित करने का निर्णय लिया।
छपरा जंक्शन पर 1. 71 करोड़ से बनेगा चारमंजिला रेल थाना : रेल एसपी यह भी पढ़ें
बीएचयू के इस निर्णय का स्वागत करते हुए बीएचयू के पूर्व छात्र एवं एकमा धानाडीह निवासी पंकज कुमार राठौर ने कहा कि इससे छपरा, सिवान और गोपालगंज के हजारों छात्र - छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। पहले सिर्फ पटना में एक ही संभावित परीक्षा केंद्र नामित था। अब छपरा में परीक्षा केंद्र बनाने के निर्णय से विद्यार्थियों को वाराणसी, इलाहाबाद, दिल्ली आदि शहरों में प्रवेश परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा। इनसेट :
पार्ट टू के प्रमोटेड छात्रों का फॉर्म भरने के आदेश से हजारों छात्र प्रभावित
जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड 2019 की परीक्षा के लिए सत्र 2014-17 उन छात्रों का परीक्षा फॉर्म की स्वीकार किया जाएगा जो पार्ट टू में प्रमोटेड हों। शर्त यह भी लगाई गई है कि उन छात्रों को किसी अन्य खंड की परीक्षा नहीं देनी हो। परीक्षा नियंत्रक ने छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के कॉलेजों के प्राचार्यो को इस बाबत पत्र भेजा है। केवल पार्ट टू के प्रमोटेड छात्रों का फॉर्म भरने के पीछे कारण बताया गया है कि उनकी कोर्स अवधि समाप्त हो गई है।
सारण में 70 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा यह भी पढ़ें
विवि प्रशासन के इस निर्णय से पार्ट वन के सत्र 2015-18 एवं 2016 -19 के प्रमोटेड परीक्षार्थी पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं। छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के ऐसे हजारों परीक्षार्थी है जो स्पेशल परीक्षा में भी प्रमोटेड या फेल हो गए हैं। इस बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख रवि पांडेय ने कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद को आवेदन देकर इस बाबत ध्यान आकृष्ट किया है। इनसेट :
12 तक भरा जाएगा पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म
जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय खंड के सत्र 2017 -20 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। फॉर्म 12 फरवरी तक भरा जाएगा। परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.द्भश्चह्वह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवेदन करके कॉलेज में उसे सत्यापित करके जमा करना है। कॉलेजों में इंटर की परीक्षा चल रही है इसलिए वहां सुबह में फॉर्म जमा लिया जा रहा है। इसके कारण परीक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी हो रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार