दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्ववित्त पोषित स्नातकोत्तर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए विज्ञापन आमंत्रित किए जाने और नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने पर सहमति बनी। सेमेस्टर शुल्क को 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किए जाने पर भी सहमति बनी। बैठक में छात्रों का प्रायोगिक वर्ग संचालन के लिए आवश्यक उपकरण एवं कनज्यूमेबल सामग्री की सूची एवं उस पर कुल खर्च का ब्योरा दस दिनों के अंदर देने के लिए कोर्स समन्वयक को निर्देशित किया गया। विभाग में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमितिकरण होने तक तीन दिनों के ब्रेक के बाद सेल्फ एप्रेजल रिपोर्ट के आधार पर पुन: ग्यारह महीने की सेवा विस्तारित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएन राय, उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. यूके दास, उप परीक्षा नियंत्रक तृतीय डॉ. आनंद मोहन मिश्रा, कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ. संजय कुमार, प्रभारी विभागाध्यक्ष सह विकास पदाधिकारी प्रो. केके साहू एवं प्रभारी विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण उपस्थित थे।
अनुसंधान सम्मेलन में भाग लेने सीएम साइंस कॉलेज की टीम रवाना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस