मधुबनी। वाट्सन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में किए जा रहे खेल भवन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण डीएम एसके अशोक ने किया। उन्होंने उक्त निर्माणाधीन खेल भवन का निर्माण कार्य इसी साल अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य करने की भी हिदायत दी।
डीएम ने कहा कि उक्त खेल भवन का निर्माण अप्रैल तक हो जाने से जिले के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को अपेक्षित लाभ मिल सकेगा। खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी खेल भवन में उपलब्ध सभी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकेंगे।
गौरतलब है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 6.63 करोड़ रुपये की लागत से उक्त खेल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य का यह दूसरा ऐसा खेल भवन होगा। इसमें एक ही छत के नीचे भूतल पर व्यायामशाला, प्रथम तल पर इंडोर गेम यथा-कराटे, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी आदि एवं ऊपरी तल पर जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय अवस्थित होगा। उक्त भवन अत्याधुनिक साज-सज्जा से परिपूर्ण होगा। इसमें 24 घंटे विद्युत सुविधा (जेनरेटर के साथ), पेयजल, शौचालय, पार्किग की व्यवस्था, लॉन की सुविधा आदि उपलब्ध होगी। वहीं इस खेल भवन के निर्माण होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस