प्रखंड कार्यालय में स्थित आरटीपीएस कार्यालय में वृद्धजन पेंशन योजना के लिए जीवन प्रमाणीकरण को काउंटर खोला गया है। बता दें कि वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की गई है। जिसके अंतर्गत प्रखंड में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन को 400 रुपए प्रतिमाह, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जानी है। इसके लिए वैसे वृद्ध लाभार्थी जिन्हें यह लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है उनसे आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पंचायत भवनों में 27 जनवरी से 27 फरवरी तक शिविर लगाकर वृद्ध जनों से आवेदन लेने का निर्देश प्राप्त है। जिसके तहत प्राप्त आवेदन पर कार्यपालक सहायक एवं संबंधित पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा उसी दिन वृद्धजन पेंशन योजना के वेबसाइट पर आवेदन को अपलोड कर देना है। इसी की एक कड़ी जीवन प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड आरटीपीएस कार्यालय में काउंटर खोला गया है। जहां वृद्धजन अपने जीवित होने का प्रमाण दे रहे हैं। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत जीवन प्रमाणीकरण के लिए नियुक्त कर्मी प्रिया कुमारी ने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण के लिए बहुत ही छोटी सी प्रक्रिया है। जिसके तहत लाभार्थी अपना आधार कार्ड लेकर आते हैं और उस आधार नंबर को वेबसाइट पर इंट्री करने के बाद उनके अंगूठे का निशान इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के माध्यम से लिया जाता है और इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस