छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

किशनगंज। उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसिया में सोमवार को दशवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सफलता की कामना के साथ मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिये समारोहपूर्वक विदा किया गया। 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में इस बार विद्यालय के 55 विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी छात्रों ने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। वहीं शिक्षकों ने उनके अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की कामना की।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजीव गुप्ता ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उपहार स्वरूप एक-एक कलम दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में तनावमुक्त रहने की सलाह दी। साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने के लिये बेहतर उत्तर लेखन शैली के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अंकों की चिता नहीं कर अपनी भाषा में अच्छे से उत्तर लिखने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में बिताए अपने पढ़ाई के समय को याद किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका पिटू सिन्हा, सुषमा कुमारी, निधि, बिमल किस्कु, पुतला देवी, शिवशंकर पासवान, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार