सोमवार को मवेशी अस्पताल के प्रांगण में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, रजौली इकाई के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सुरजीत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक शामिल हुए। टीईटी संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार भी उपस्थित थे। शिक्षक संघर्ष समिति अध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक पुराने शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान, समान सेवा शर्त व राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जाता है, 17 फरवरी से शुरू होने वाली हड़ताल नहीं टलेगी। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम लोग राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने को बाध्य हैं। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति रजौली इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के द्वारा बीते 6 फरवरी को ही जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को पूर्व से संकल्पित 17 फरवरी से शिक्षकों के द्वारा शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना दे दी गई है।
नाराज कुष्ट रोगियों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव यह भी पढ़ें
बैठक में सचिव बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ रजौली के सुनील कुमार, उपाध्यक्ष चंद्र कुमार, रितेश कुमार, संतोष कुमार सीआरपी कमलेश कुमार, शशि भूषण कुमार, मीना कुमारी सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सीमा कुमारी, महफूज आलम, सुमन पांडे, संगीता कुमारी, देवी कुमारी, राहुल पांडे, मिथिलेश कुमार, दीपू कुमार, संजय कुँआ, क्षितिज प्रसाद के साथ दर्जनों प्रखंड के शिक्षक उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस