पेज पांच के लिए -
रविदास जयंती पर सिहाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित संवाद सूत्र, हसपुरा (औरंगाबाद) : सिहाड़ी गांव में रविदास जयंती समारोह रविवार को मनाई गई। सभी ने रैदास के सिद्धांतों व आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। दिन में पूजा व रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अध्यक्षता नंदकिशोर मिश्रा ने की। उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार ने किया। रविदास के विचारों पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने सुंदर समाज बनाने के लिए कार्य करते रहे। वे व्यक्तित्व के धनी थे। उनके आदर्शों को अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक व सफल बना सकता है। उन्होंने अपने कार्यों से समाज को एक नई दिशा दिया। समाजसेवी डॉ. देवलाल राम ने रैदास जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कहा कि विखरते समाज को जोड़ने के लिए रविदास जैसे कवियों व समाजसेवियों के मार्गों पर चलने की जरूरत आ पड़ी है। तभी समाज स्वच्छ व सभ्य होगा। मुखिया संतोष शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष, पंसस सरयू राम, रामजीत राम, टोला सेवक संघ के प्रखंड सचिव ललन चौधरी ने रैदास को महान पुरुष बताया। कहा कि वे उच्च विचार के थे। इनके मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धाजंलि साबित होगी। पंसस धनंजय कुमार, प्रह्लाद राम, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, निखिल कुमार सहित उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस