संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): नगर के क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में रविवार को अभिभावक गोष्ठी के अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्यू मैक्स ट्रस्ट के सचिव प्रणव कुमार चौरसिया के संयोजन में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. उमेश कुंवर उग्र, सचिव प्रणव कुमार चौरसिया , प्राचार्य हरेश कुमार सिंह, प्रो. सतीरमण सिंह, एके सिंह, चर्चिल सिंह ने संयुक्त दीप प्रज्जवलित कर किया। शुभारंभ मेघा, रिषिका, हर्षदीप, मुस्कान, दीपांजलि के गणेश वंदना पर नृत्य से हुआ। अन्नु के गणेश वंदना के बाद क्रिसमस करोल में अंजली, आकृति, प्रिया, शिवांगी, सोनाली, आदित्य, शिवराज, अंश, श्वेतांग और ओजस्वी आदि ग्रुप के बच्चों ने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। मुस्कान, रितिक, शगुन, रिमझिम, विकास, बच्चन आदि ने लोक नृत्य की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इन्क्रेडिबल इंडिया से जुड़े गीत पर राज सिंह, अंकित, ऋषभ, दिव्यांशु, शुभम, शशांक, सुमित, अमरजीत ने देशभक्ति की प्रस्तुति से प्रशाल में मौजूद दर्शकों का दिल जीता। वहीं मनिरत्न, आदित्य राज, प्रिस, ऋषभ, तेजस्वी, अनिकेत, आयुष राज, साक्षी, वाणी, हरिओम, धनेश्वर, आयुष आनंद, आयुष आदि ने नाटक की प्रस्तुति में बेहतरीन किरदारों को निभाते हुए नाटक को यादगार बना दिया। वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, संगीत, प्रहसन, लघु नाटक, भाषण, कविता, कराटे, फैशन शो आदि में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभागिता निभाई और श्रोता-दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में परेश, अन्वी, पियूष, ओंकार, रौनक, आदर्श, श्रुति, ऋषव राज, आरुषी, अमीषा, अंकुश, युवराज, देव, मुस्कान, बॉगी, ऋतिक, स्नेहा, प्रगति श्री, सुमन, वैष्णवी, मिस्टी भारती, साक्षी प्रिया, रिमझिम, अमृता, दीपांजलि, अनुभव आदि ने कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति से भरपूर आशीर्वाद बटोरा। इस मौके पर सचिव ने विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट पेश किया। वहीं अभिभावकों विज्ञान प्रदर्शनी को देख अविभूत हुए और सराहा । इस अवसर पर अंजनी ठाकुर, अरविद कुमार सिंह, डा. अशोक कुमार सिंह, सरदार हरपाल सिंह, आशा सिंह, साधना सिंह, संतोष कुमार, निर्मला, प्रीति, दीपक, पूजन, बबिता यादव, खुशबू, रागनी गुप्ता, बिपिन मंडल, विकास आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस