स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी राजद कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश यादव उर्फ व्यास की शनिवार शाम गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र अलख निरंजन शर्मा के द्वारा सदर अस्पताल नवादा में दिए गए फर्द बयान के आधार पर कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें मधुरापुर गांव के ही संजय यादव, सत्येंद्र यादव, भूषण यादव, सत्येंद्र यादव उर्फ भुल्ली यादव और विनीत विश्वकर्मा को नामजद किया गया है।
भीम आर्मी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा यह भी पढ़ें
बता दें कि 17 अप्रैल 19 को सत्या प्रकाश के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। उस समय भी संजय यादव, सत्येंद्र यादव, भूषण यादव, सत्येंद्र उर्फ भुल्ली यादव तथा विनीत विश्वकर्मा को ही उनकी पत्नी संजू देवी द्वारा नामजद किया गया था। उस मामले में विनीत विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा अनुसंधान के बाद क्लीनचिट दे दिया गया था। वहीं, सत्येंद्र यादव एवं भूषण यादव आज भी जेल में बंद हैं। जबकि संजय यादव जमानत पर बाहर है। अन्य एक आरोपित सत्येंद्र उर्फ भुल्ली यादव अब तक फरार चल रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस