आटसोर्सिंग के मुद्दे पर पटना में नगर निकाय के सफाई कर्मियों की स्थगित हड़ताल से खुद को दरकिनार करते हुये नगर परिषद सीवान के संविदा व दैनिक सफाई कर्मी अभी भी हड़ताल पर डटे हुये हैं। इनका एक स्वर से यही कहना है कि सभी सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग द्वारा लिए जाने, संविदा व दैनिक सफाई मजदूरों को हटाने का आदेश जब-तक सरकार व विभाग पूरी तरह से वापस नहीं लेती हड़ताल खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता। स्थानीय स्तर पर सफाई कर्मियों के संगठन से जुड़े अधिकारियों ने भी हड़ताल समाप्त होने से इंकार किया। कहा कि इस संबंध में उन्हें किसी प्रकार का निर्देश राज्य स्तर पर नहीं प्राप्त हुआ है, नगर परिषद में हड़ताल जारी है। रविवार की बंदी के बावजूद अपनी मांग को लेकर एकजुट सफाई कर्मी सोमवार को होने वाले आंदोलन की रणनीति बनाते रहे। इधर, शहर हो या गली-मोहल्ला सफाई-व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। लोग गंदगी पार कर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। सड़क पर दूर-दूर तक फैली गंदगी व कचरे से अब परेशानी बढ़ती जा रही है। आटसोर्सिंग को लेकर तीन फरवरी से ही संविदा व दैनिक सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। पिछले सात दिनों से झाड़ू नहीं लगने व कचरे का उठाव नहीं होने से राह चलने में परेशानी हो रही है। नगर परिषद क्षेत्र का शायद ही कोई सड़क या मोहल्ला हो जहां गंदगी नहीं फैली हो। अब तो सड़क किनारे गंदगी का ढेर सा लग गया है।
#img#