पब्लिक के साथ रखें बेहतर संबंध ताकि अपराध नियंत्रण में नहीं हो परेशानी

अरवल। स्थानीय पुलिस कार्यालय में रविवार को एसपी राजीव रंजन की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक,सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी एवं थानाध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने थाने में आने वाले लोगों की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। जो थानाध्यक्ष केस को लंबित रखेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुसंधानकर्ताओं के बारे में भी कई निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी ने कहा कि आधुनिक तरीके से अनुसंधान करें ताकि मामले के उछ्वेदन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। एसआईटी के बदौलत ही जिले में हो रहे अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगी है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने का निर्देश दिया । साथ ही रात्रि में गश्ती तेज करने को कहा गया। बैंक ,पेट्रोल पंप सहित एटीएम पर पैनी नजर रखने को कहा गया। कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उससे पूछताछ करें। थानाध्यक्ष रनिग रजिस्टर को अद्यतन रखें ताकि थाने में कब क्या हुआ है। इसका सही तरीके से पता चल सके। उन्होंने कहा कि जो लोग कार्य में कोताही बरतेंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जो चालक दोषी होंगे उनका ड्राइविग लाइसेंस रद्द करने के लिए विभाग को लिखा जाएगा। चौकीदार पंजी का संधारण अद्यतन रखें। साथ ही उनका वेतन भुगतान अप टू डेट रखें। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष दागी लोगों का विवरण भी थाने में अद्यतन रखें एवं उसका पूरा कंप्यूटराइजेशन करें। कुछ दागी लोगों का नाम हटाया भी जाएगा जबकि नए दागी लोग चिन्हित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन थानों में कुर्की जब्ती या वारंट लंबित है उसकी तामिला करें लेकिन जो लोग जमानत ले लिए हैं उनके घर की कुर्क किए गए सामानों को वापस करने में भी लापरवाही नहीं बरतें। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शशि भूषण सिंह, पुलिस इंसपेक्टर गौरी शंकर गुप्ता, शंभू पासवान, सदर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स के साथ ही थानाध्यक्ष क्रमश: उमाशंकर सिंह, पंकज कुमार, दिनेश बहादुर सिंह, संजीत सिंह, केएनराम सहित सभी थाना एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार