छपरा और मांझी मे 4100 लीटर शराब बरामद, पानी टैंकर में भर कर ले जा रहे थे शराब।

10 Feb, 2020 08:21 AM | Saroj Kumar 3975

शराबबंदी के बाद बिहार में शराब तस्करों और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है. कभी सब्जी के आड़ में, तो कभी फर्नीचर के आड़ में शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले से आया है जिसे पकड़ना शायद थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पुलिस ने पानी टैंकर से शराब बरामद किया है.


अब जल ही जीवन है और स्वच्छ भारत अभियान के स्लोगन लिखे हुए टैंकर में शराब हो, यह किसी ने सोचा ही नहीं था. हालांकि पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने इस मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी.


छानबीन में पता चला कि टैंकर की आड़ में सैकड़ों कार्टून अवैध शराब को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बिहार लाया जा रहा है.


इस नेटवर्क के मिलने के बाद पुलिस और चौकस हो गई है. बताते चलें कि 2 दिन पूर्व तरैया के रामबाग के निकट एक टैंकर से 30 ग्राम में रखे लगभग 100 लीटर शराब बरामद किए गए. वहीं मांझी थाना क्षेत्र के पुलिस ने पानी वाले टैंकर से 4000 लीटर शराब जब्त किया.


एसपी ने बताया कि होली को लेकर शराब विक्रेता काफी सक्रिय हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकस हो गई है. यहीं कारण है कि आए दिन शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हो रही है.

अन्य समाचार