जमुई। आपसी पारिवारिक जमीन बंटवारे के बाद बंटाईदार कालीचरण पंडित ने जबरन जमीन की जुताई कर फसल लगा दिया। इस मामले को लेकर जमीन मालिक सिकंदरा बाजार निवासी शिक्षक अमित कुमार सविता ने थानाध्यक्ष सिकंदरा को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में शिक्षक अमित सविता ने यह आरोप लगाया है कि आपसी पारिवारिक बंटवारा होने के उपरांत मेरे हिस्से की जमीन लछुआड़-सिकंदरा मुख्यमार्ग के किनारे है। इसका खाता संख्या 138, खसरा 2784 के साथ रकवा साढ़े चार डिसमील है। बंटवारे के बाद से यह जमीन परती व खाली पड़ा था। बिना मुझसे पूछताछ किए बगैर कालीचरण पंडित पिता काशी पंडित ने जुताई कर फसल उगाना शुरू कर दिया। जानकारी पाकर जब उसे मना करने गया तो उसने वहां से भाग जाने की धमकी दी, जबकि उक्त जमीन पर अंचलाधिकारी द्वारा भी पूर्व में रोक लगाई गई है। शिक्षक ने आवेदन में बताया कि उक्त जमीन के मामले में 420 का मुकदमा जमुई न्यायालय में कालीचरण पंडित के विरुद्ध दायर किया गया है। अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया कि संबंधित बातों को लेकर पूर्व में भी थाने में आवेदन दिया था परंतु कार्रवाई नहीं हुई है।
डिस्प्ले से यात्रियों को मिल रही ट्रेनों की जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस