अहिल्या जांच घर की आड़ में चल रहा था नर्सिंग होम

संवाद सहयोगी, नवादा : निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत मामले में एक नया विषय सामने आया है। अहिल्या जांच घर की आड़ में नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रसूता की मौत के बाद दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि अवैध तरीके से नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। नर्सिंग होम का कोई नाम नहीं है और अहिल्या जांच घर की आड़ में ही गोरखधंधा चल रहा था। नर्सिंग होम संचालक और महिला का ऑपरेशन करने वाले शख्स के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

--------------------
गबन का आरोपित पूर्व पैक्स सचिव गिरफ्तार यह भी पढ़ें
मामले की जांच को स्वास्थ्य महकमे की कमेटी गठित
- प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो चिकित्सकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम यह पता करेगी कि महिला का ऑपरेशन किसने किया और वह अधिकृत हैं या नहीं। उनके पास डिग्री है या नहीं। अवैध नर्सिंग होम संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल, निजी क्लीनिक को सील कराया गया है। सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि दर्ज प्राथमिकी में नामजद आशा कार्यकर्ताओं के संबंध में जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर दोनों को चयन मुक्त करते हुए अन्य कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार