बेगूसराय। रविवार को एसपी अवकाश कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में जनवरी माह में दर्ज अपराध की विभिन्न घटनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसके निष्पादन को लेकर जहां आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए वहीं शराबबंदी, दुष्कर्म व अनुसूचित जाति जनजाति थाने में दर्ज मामले की गहन समीक्षा करते हुए तय समय सीमा 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने की सख्त हिदायत दी गई।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में फरवरी माह के लिए विस्तृत कार्य योजना बनी है जिसके आधार पर काम करते हुए विधि व्यवस्था संधारण समेत दर्ज मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर बलिया एएसपी अंजनी कुमार, मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार, तेषड़ा डीएसपी आशीष आनंद, बखरी डीएसपी ओम प्रकाश समेत सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष उपस्थित रहे। एसपी ने अनुमंडल वार अपराध के आंकड़ों व उसके निष्पादन की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्दश दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस