जहानाबाद। प्रखंड क्षेत्र के गोविदपुर खेल मैदान में रविवार को बीबीएम स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में गोविदपुर फुटबॉल क्लब ने चाकंद स्पोर्टिंग क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया। खेल शुरू होते ही दोनों टीमों ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए एक दूसरे के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला आरंभ कर दिया। दोनों टीमों के फारवर्ड व रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी एक साथ सक्रियता दिखाने लगे। जिससे दोनों ओर के जवाबी हमले नाकाम भी होते रहे। हाफ टाइम तक किसी के द्वारा कोई गोल नहीं किया गया।इसके कुछ ही देर बाद गोविदपुर की टीम ने विपक्षी चाकंद की टीम की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक गोल कर दिया। एक गोल से पिछड़ने के बाद चाकंद की टीम ने बराबरी करने के लिए आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन गोविदपुर की टीम के आगे उसकी एक नहीं चली। एड़ी चोटी एक करने के बाद भी चाकंद के खिलाड़ियों के हमले बेकार होते गए और फिर अंतिम समय तक टीम बराबरी करने में नाकाम रही। इस तरह एक बेहद रोमांचक मैच में गोविदपुर की टीम ने शून्य के मुकाबले एक गोल से विजयी हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच देखने के लिए आसपास गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचे खेल प्रेमियों ने अच्छे खेल पर दोनों टीम के खिलाड़ियों का खूब हौसला बढ़ाया। गोविपुर टीम के कप्तान गुंजन कुमार एवं चाकंद टीम के कप्तान रामू सिंह ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप टीम के खिलाड़ियों को अपने बेहतरीन नेतृत्व व खेल का शानदार प्रदर्शन किया। मैच रेफरी की भूमिका पुराने फुटबॉलर कुणाल बनर्जी निभा रहे थे। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने किया। पुरस्कृत इसके पहले जिलाधिकारी एवं एसपी के साथ ही अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने बीबीएम कॉलेज पहुंचकर माता मुलुकरानी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में गोविदपुर खेल मैदान पर पहुंचकर मैच उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ,एसपी तथा एमडी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने मैच के समापन पर विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी दिया तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया। मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि माता मुलुकरानी देवी ने इस सुदूर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने में महती भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुदूर ग्रामीण इलाके में राज्यसभा सांसद महेन्द्र प्रसाद व उनके अनुज व एरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के प्रयास से विकास के कई उल्लेखनीय कार्यों के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि खेल से जीवन के प्रति युवाओं में एक समग्रता की उर्जा का संचार होता है। खेल से जहां शारीरिक मजबूती मिलती है वहीं इससे मानसिक मजबूती को भी संवर्द्धन मिलता है। डीएम ने इस इलाके के विकास में अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा की तथा कहा कि यहां मौजूद भीड़ इनकी लोकप्रियता को दर्शा रहा है। मौके पर स्पोर्ट्स की ओर से आगत अतिथियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंत्री अभिराम शर्मा,अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव,जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिद, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी, राजीव नयन, जिला महासचिव व सांसद महेन्द्र प्रसाद के प्रतिनिधि कृष्णमुरारी शर्मा उर्फ टून्ना शर्मा, इबरार अहमद, बंटू शर्मा,पूर्व मुखिया हरेकृष्ण कुमार श्यामनन्दन शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन संत कुमार शर्मा ने किया।
काव्य की स्वरलहरियों से गूंजी वाणावर की वादियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस