पूर्व रक्षामंत्री के भतीजे के घर में चोरी का प्रयास

फोटो : 09 एलएचके 18 एक दिन पहले ही मुंगेर के डीआइजी ने थानाध्यक्ष के साथ की थी समीक्षा

पुलिस पर भारी पड़ रहा चोर गिरोह, लगातार घट रही चोरी की घटनाएं संसू., बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया थाना क्षेत्र में चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल साबित हो रही है। उधर चोर गिरोह का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। चोरों द्वारा आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। एक दिन पूर्व ही मुंगेर के डीआइजी मनु महाराज ने पहुंचकर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पेशल टास्क देते हुए कार्रवाई के गुर को बताया। चोरों ने डीआइजी को चुनौती देते हुए शनिवार की रात वार्ड नंबर छह स्थित पूर्व रक्षामंत्री ललित विजय सिंह के पैतृक आवास में उनके भतीजे स्व. राधे बाबू के पुत्र पूर्व एसआइ अजय कुमार सिंह के कमरे में चोरी का प्रयास किया। हालांकि खटपट की आवाज सुनकर घर के सदस्यों के जग जाने एवं शोर किए जाने पर चोर बिना चोरी किए फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पूर्व एसआइ (सीआइडी) अजय कुमार सिंह अपने परिवार के साथ 10 दिन पूर्व चंडीगढ़ गए थे। घर की चाबी अपने स्टाफ अजीत कुमार को दे दिया था। शनिवार की रात लगभग 12 बजे घर में खटखट की आवाज हुई तो घर में उनके चचेरे भाई के स्वजनों की नींद खुली और चोरों की आहट सुनकर शोर मचाने लगे। इसके बाद चोर घर से निकल कर फरार हो गए। चोर कमरे में प्रवेश कर गोदरेज का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसकी आवाज सुनकर स्वजन जग गए। चोर दो कमरे एवं मुख्य द्वार का ताला लेकर भाग गए। स्वजनों ने बताया कि घर के आगे लगी स्ट्रीट लाइट को चोरों ने बुझा दिया था तथा घरेलू कुत्ते को पीटकर जख्मी कर दिया था। बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि घर का केयर टेकर अजीत कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है जिसमें किसी सामान के चोरी होने की जानकारी नहीं दी गई है।
बरियारपुर में समारोहपूर्वक हुई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार