सुपौल। बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा 13 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है। मूल्यांकन को लेकर बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन जहां 26 फरवरी से किया जाएगा। वहीं मैट्रिक वार्षिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य 5 मार्च से शुरू किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य अच्छा एवं कदाचार मुक्त माहौल में हो इसके लिए इसके लिए बिहार बोर्ड अध्यक्ष द्वारा 15 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर जिले में चार मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें बीबी बालिका स्कूल सुपौल, सुपौल प्लस टू हाई स्कूल सुपौल, टीसी हाई स्कूल चकला निर्मली तथा हजारी हाई स्कूल गौरवगढ़ शामिल हैं। इंटर में 50 अंकों का वस्तुनिष्ठ व 50 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा ली गई है। इसमें 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर ओएमआर पर लिया गया है। इसकी जांच कंप्यूटर से होगी। वहीं 50 अंकों के सैद्धांतिक प्रश्नों की जांच परीक्षकों द्वारा की जाएगी।
व्यास पर प्राथमिक प्रशिक्षण को लेकर बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस