जागरण संवाददाता, छपरा : जिले में प्राथमिक शिक्षक नियोजन (छठे चरण) इकाई शिक्षा विभाग के नियोजन के शिड्यूल को नहीं मान रहा। शिड्यूल के अनुसार शिक्षक नियोजन 2019-2020 की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 19 को और अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 25 जनवरी को करना था। लेकिन नौ फरवरी तक नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा एवं नगर को छोड़कर किसी भी नियोजन इकाई ने औपंबधिक सूची का प्रकाशन कर एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है।
सूची प्रकाशित नहीं होने से अभ्यर्थी नियोजन इकाई एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय में भटक रहे है। अभ्यर्थी श्याम बाबू सिंह, ब्रजेश कुमार शर्मा, साकेत बिहार सिंह, रमेश पंडित, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, संध्या कुमारी, बलराम पांडेय एवं शहनवाज हुसैन ने डीएम को आवेदन देकर अविलंब औपबंधिक मेधा सूची एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर नियोजन की मांग की है। कहा है कि औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने से नियोजन में गड़बड़ी करने की आशंका हो रही है। एक तो पांच साल बाद नियोजन किया जा रहा है उसके बाद नियोजन इकाई शिक्षा विभाग के शिड्यूल को नहीं मान रहे है। इनसेट :
प्रकाशोत्सव गुरूपर्व को लेकर धूमधाम से निकाला गया नगर कीर्तन यह भी पढ़ें
डीईओ ने नियोजन इकाई को औपबंधिक सूची प्रकाशित करने को भेजा पत्र
जासं, छपरा : छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन - 2019 की औपबंधिक सूची अविलंब प्रकाशित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने नियोजन इकाई के सचिव नगर आयुक्त सह सदस्य सचिव, कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव को पत्र भेजा है। कहा गया है कि आपको 27 दिसंबर 19 एवं 09 जनवरी 2020 को पत्र भेजकर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन - 2019 की औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति से अनुमोदित करके एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड इसकी एक प्रति डीपीओ स्थापना के कार्यालय में देने का अनुरोध किया था। लेकिन उसके बाद भी किसी भी नियोजन इकाई ने सात फरवरी 2020 तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया, न ही एनआइसी पर ही आपलोड किया गया। जबकि शिक्षा विभाग के शिड्यूल के तहत औपबंधिक सूची का प्रकाशन कर 02 - 17 जनवरी 2020 तक आपत्ति आमंत्रित करना था। अत: आपसे पुन अनुरोध किया जाता है कि अपने - अपने नियोजन इकाई से संबंधित प्रारंभिक शिक्षक नियोजन - 2019 की औपबंधिक मेधा सूची तीन दिनों के अंदर प्रकाशित करते हुए जिले के एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही एक प्रति जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) कार्यालय में भी उपलब्ध कराएं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस