अररिया। प्रखंड अंतर्गत आरकेसीके कॉलेज बरदाहा के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार झा ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर आरोप लगाया कि कॉलेज की जमीन को कुछ असमाजिक तत्व बेचने की साजिश कर रहे हैं। आवेदन में कॉलेज के प्राचार्य ने कहा है कि महाविद्यालय की जमीन को जो पूर्व से राज्यपाल के नाम से निबंधित है, को अनाधिकृत रूप से असामजिक तत्वों ने साजिश के तहत बेचने की कोशिश को रोकने के लिए निबंधन कार्यालय अररिया को स्थगनादेश जारी करने का आग्रह किया है। ताकि अनाधिकृत रूप से इस भूमि का निबंधन ना हो सके। महाविद्यालय के प्राचार्य ने जिलापदाधिकारी और निबंधन पदाधिकारी को दिए आवेदन मे बताया है कि रमाकांत चंद्रकला महाविद्यालय बरदाहा, सिकटी को विगत में भूमि दाताओं ने महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम से दान देकर भूमि का निबंधन कर दिया। तत्पश्चात इस भूमि पर महाविद्यालय की स्थापना हुई। इस पिछड़े इलाके में एक मात्र यह महाविद्यालय शिक्षा का अलख जगा रहा है। परंतु कुछ असामाजिक तत्व महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने की साजिश कर रहे है। जो कि महाविद्यालय के हित में नही है जबकि इस भूमि का अद्यतन लगन रशीद भी उपलब्ध है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने दीवानी वाद भी दायर किया है। इसमें महाविद्यालय भी एक पक्षकार है यह वाद माननीय न्यायालय सब जज की अदालत में लंबित है। आवेदन के साथ सभी आवश्यक कागजात संलग्न है। जिसके कारण दस्तावेज के अवलोकन के पश्चात निबंधन कार्यालय अररिया की इस भूमि के निबंधन पर तत्काल रोक लगाने का की मांग की गई है।
रानीगंज थाना क्षेत्र में रिफाइन लूट की घटना का हुआ उद्भेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस