प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को बंद रहेंगे निजी विद्यालय

शहर के महादेवा रोड में प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिला कार्यालय में शनिवार को हुई। बैठक में अप्रैल महीने से शुरू हो रहे नए सत्र में प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया गया। इस दौरान विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहेगा लेकिन अन्य कार्य संचालित होंगे। बैठक में निजी विद्यालयों की अवधि विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में 197 निजी विद्यालय मान्यता प्राप्त हैं। इनकी प्रस्वीकृति की अवधि 2018 में ही समाप्त हो चुकी है। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव शिवजी प्रसाद ने कहा कि नए निजी विद्यालयों की प्रस्वीकृति के लिए शिक्षा विभाग में दिया गया आवेदन 2018 से ही लटका है, लेकिन विभाग इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। यहां तक की 21 जनवरी को शिक्षा विभाग में निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति देने के मामले को लेकर बैठक हुई। इसकी जानकारी प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन या एसोसिएशन से जुड़े विद्यालयों को नहीं दी गई, जो चिंता का विषय है। बैठक में कोषाध्यक्ष मो. फारुक, अशोक कुमार सिंह, चंद्रिका भगत, संजय प्रसाद, नीतीन कुमार, तबारक हुसैन, विद्यानंद यादव व जमील अमजदी समेत अन्य मौजूद थे।
#img#

अन्य समाचार