राष्ट्रीय लोक अदालत में 1016 मामले का हुआ निष्पादन

विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1016 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें क्रिमिनल के 143 क्लेम के 7 लेबर के चार मामले मैट्रिमोनियल के दो मामले व इजराइल वाद के एक मामले शामिल हैं। बैंक के 859 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमे  4 करोड़ 75 लाख 66 हजार 260 रुपए का समझौता हुआ व उससे 1 करोड़ 25 लाख 61 हजार 559 रुपये की प्राप्ति हुई। उद्घाटन जिला जज मनोज शंकर ने किया। जिला जज ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों का ज्यादा से ज्यादा निपटारा कराकर सस्ता व शीघ्र न्याय का लाभ उठाएं। विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 9 न्यायिक बेंच बनाए गए थे। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव प्रेम कुमार सिंह, एसपी अभिनव कुमार, अधिवक्ता तरुण कुमार, इरशाद अहमद, राजकुमारी देवी, वृजेश कुमार दुबे, मनोज कुमार सिंह, पशुपति नाथ सिंह, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संगीता सिंह, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय व लोक अदालत के स्टेनो जयप्रकाश प्रसाद, अतुल कुमार, रंजीत कुमार, सुनीती कुमारी, बलवंत कुमार, मनीष कुमार व प्रभात थे। वहीं लायंस क्लब के अरविंद पाठक, विकास कुमार, उमैर फरीद व डॉ. आजाद आलम द्वारा मुकदमे के निपटारा के लिए पहुंचे लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी। 
#img#

अन्य समाचार