जहानाबाद । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा लेकर आवास न बनाने वाले लाभुकों पर गाज गिरेगी। बीडीओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 14 लाभुकों के विरूद्ध जिला निलाम पदाधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की है। बीडीओ ने बताया कि भारथू की मनोज देवी, दशरथ मांझी, घोसी के रफिक अंसारी, कुर्रे गांव की आशा देवी, लखावर की सबुजा देवी, गणेश कुमार पांडेय, आनंदी यादव, परावन की सुग्गी देवी, कारू यादव, रंजीत मांझी, मनका देवी, साहो बिगहा के ललन ठाकुर, सुनिता देवी तथा उबेर गांव के रूदल पासवान ने राशि लेकर निर्माण नहीं कराया है। बीडीओ ने कहा कि विभिन्न वित्तिय वर्ष में इन लाभुकों को राशि आवंटित किया गया। आवास बनाने के बजाय दूसरे मद में वे लोग पैसे खर्च कर दिए, जो सरकारी नियम के विपरीत है। जिला निलाम पदाधिकारी से उक्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का आग्रह किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस