-जागरूकता की कमी से नहीं हो रहा जनसंख्या पर नियंत्रण
-निर्धारित लक्ष्य 1701 के विरुद्ध मात्र 477 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन, पुरुष की भागीदारी रहा नगण्य
संसू, सत्तरकटैया (सहरसा): बढ़ते जनसंख्या नियंत्रण के प्रति पुरुष उदासीन बने हुए हैं। जबकि महिलाएं गंभीर दिख रही हैं। हालांकि प्रखंड को मिले लक्ष्य से कोसों दूर हैं। इसका मुख्य कारण क्षेत्र मे जागरूकता का घोर अभाव माना जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों की रुचि नहीं देखी जा रही है। परिणाम स्वरूप बंध्याकरण व नसबंदी हर वर्ष निर्धारित लक्ष्य से कोसों दूर रह जाती है। वित्तीय वर्ष 19-20 में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1701 के विरुद्ध मात्र 477 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है। जबकि इस अभियान में पुरुष की सहभागिता नगण्य रही। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचगछिया के अंतर्गत दो अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 14 स्वास्थ्य उपकेंद्र है। जहां जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जिस कारण इस दिशा में लोग पहल नहीं कर रहे हैं।
हड़ताल पर जानेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
-----------
वित्तीय वर्ष 19 - 20 में हुए बंध्याकरण का आंकड़ा
--------
विवाद में महिला ने खा लिया जहर यह भी पढ़ें
माह - ऑपरेशन की संख्या
-----
अप्रैल 2019 में 50 , मई में 21, जून में 15 , जुलाई में 52 , अगस्त में 49 , सितंबर में 44 , अक्टूबर में 00 , नवंबर में 44 , दिसंबर में 114 एवं माह जनवरी 2021 मे 88 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया है।
------
प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को बंध्याकरण हेतु तिथि निर्धारित की गई है।आशा , ममता व अन्य कर्मियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। विद्यानंद पासवान
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , पीएचसी पंचगछिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस