जमुई। चकाई थाना क्षेत्र के पाटजोरी गांव निवासी बबलू रजक ने अपने ही पंचायत के प्रमोद राम पर कर्ज दिलाने के नाम पर 130 लोगों से तीन लाख रुपये ठग लिए जाने का आरोप लगाते हुए चकाई थाने में मामला दर्ज कराया है।
पाठजोरी निवासी बबलू रजक बताया कि आठ माह पूर्व हेट चकाई निवासी प्रमोद राम ने बबलू रजक से मिलकर 130 किसानों को लोन दिलाने की बात कही थी। इस बाबत सभी लोगों एलपीसी लेने को कहा गया था। जब बबलू रजक ने एलपीसी एवं अन्य कागजात प्रमोद राम के पास जमा कराया तो प्रति व्यक्ति 2200 रुपये नजराना के रूप में मांग की गई। जिसके बाद 2200 की दर से 130 किसानों ने प्रमोद राम को पैसा दे दिया। इसके बाद प्रमोद राम द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। दवाब बनाए जाने पर कुछ किसानों को स्टेट बैंक शाखा नावाडीह सिलफरी का चेक दिया गया परंतु शाखा में चेक बाउंस हो गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि खाते में राशि ही नहीं है। इसके बाद बाउंस हुए चेक के साथ बबलू रजक ने शनिवार को चकाई थाने में प्रमोद राम के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष राजीव राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस