शिक्षा के महत्व से छात्र-छात्राओं को कराया गया अवगत

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को 18 वीं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इससे पूर्व वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बैकुंठपुर, स्कूल के चैयरमैन संजय कुमार सिंह, सेक्रेटरी राजीव कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. आरपी सिंह तथा अजित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में स्कूल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा ग्रहण किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। छात्र-छात्राओं ने मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के क्राफ्ट वर्क की प्रदर्शनी भी लगाई गई। समारोह में अजीत कुमार सिंह, पवन सिंह, ओम प्रकाश कुमार, गौरव कुमार, किशन आनन्दम, नाईसा, सलोनी, आंशु, रोहन, शिल्पी, पूर्व मुखिया उदयबहादुर सिंह, मुखिया सुनील सिंह, पूर्व मुखिया हरिकिशोर सिंह, जादूगर संजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख पति प्रदीप राय, जदयू नेता सुनील सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार