तरैया पुलिस ने कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार, दो फरार

संवाद सूत्र, तरैया: तरैया पुलिस ने गस्ती के दौरान एक आल्टो कार से कट्टा व जिदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं दो व्यक्ति फरार हो गये। गिरफ्तार व्यक्ति के पैकेट से एसबीआई के पांच एटीएम व कमर से देशी कट्टा व जिदा कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि पुअनि ऋषिमुनि राय पुलिस बल के साथ गस्ती कर रहे थे। तरैया - रामबाग नहर के रास्ते मे वाहन चेकिग के दौरान रामबाग की तरफ से एक आल्टो कार आते हुए दिखाई दिया। कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार में सवार दो व्यक्ति उतरकर भाग निकले। वहीं कार चालक को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कार चालक की तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक लोडेड कट्टा व 315 बोर की कारतूस व पैकेट से एसबीआई बैंक के पांच एटीएम कार्ड बरामद किया गया। कार में एक काला रंग का नकाब भी बरामद किया गया है। पुलिस ने जब गिरफ्तार व्यक्ति से सख्ती के साथ पूछताछ किया तो गिरफ्तार व्यक्ति छपरा तेलपा वार्ड संख्या 41 के निवासी सुरेशी राय के पुत्र सोनू कुमार बताया। वहीं सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि फरार व्यक्तियों में छपरा तेलपा, गोरिया टोला के राज कुमार राय के पुत्र मनु कुमार तथा शंकर साह के पुत्र रंजन कुमार पुलिस को देखकर कार से उतरकर भाग निकले। फरार दोनों व्यक्तियों के पास अवैध पिस्टल था। सोनू कुमार ने बताया कि तीनों व्यक्ति बीआर 01 टी 0059 आल्टो कार से छपरा से चले थे। रास्ते में लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। सोनू कुमार ने कार की कोई भी कागजात नही दिखाया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गयी है। वहीं सोनू कुमार को शनिवार को दोपहर बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

नगर निगम के कर्मियों ने संभाली सफाई की कमान, दैनिक वेतभोगी कर्मियों की जारी है हड़ताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार