गोपालगंज : मीरगंज-सिवान पथ पर थावे थाना के सामने शनिवरा को पुलिस ने वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के पाए जाने पर पुलिस ने दो दर्जन बाइक को जब्त कर लिया। बाद में जब्त की गई बाइक के मालिकों से जुर्माना वसूल कर उन्हें शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में भेज दिया गया।
बताया जाता है कि शनिवार को परिवहन विभाग तथा पुलिस विशेष वाहन चेकिग अभियान चलाती है। इसी के तहत शनिवार को गोपालगंज- सिवान पथ पर थावे थाना के सामने पुलिस ने वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान दो दजर्न बाइक को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि चेकिग अभियान के दौरान बाइक के कागजात, ड्राइविग लाइसेंस, हेमलेट, इन्सुरेंस, प्रदूषण आदि कागजातो की जांच की गई। जांच के दौरान बिना हेलमेट व कागजात के पाए जाने पर दो दर्जन बाइक को जब्त कर लिया गया। बाद में जब्त की गई बाइक के मालिकों से जुर्माना वसूल कर उन्हें व्यवहार न्यायालय परिसर में लगा गए राष्ट्रीय लोक अदालत में भेज दिया गया।
शिक्षा के महत्व से छात्र-छात्राओं को कराया गया अवगत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस